जो भारत तुमने देखा था
अंतिम शिला पर खड़े होकर
आज हम कहीं अधिक देखते
अपने घरों में बैठकर
हम में भी है फौलाद हृदय
और उन्नत मस्तक
कह सकते हैं ज्ञान की बातें
गूगल से खोज अक्षरशः
हिंदुत्व की रक्षा करने को
आपके कदम बढे थे
आँखें खुली यथार्थ जाना
यहाँ दल और सेना खड़े थे
नेतृत्व तुम्हारा आज भी वंदित
पर फिर मत आना इस देश
पछताओगे, छटपटाओगे
देख नवभारत का भेष
kavi ki antardrishti ....
जवाब देंहटाएंaur ek dard abhivyakt hua hai kavita mein... samkalin paristhitiyon se vichalit hriday ke sacche udgaar hai...
subhkamnayen:)