स्वागतम

"मेरे अंतर का ज्वार, जब कुछ वेग से उफ़न पड़ता है,
शोर जो मेरे उर में है,कागज पर बिखरने लगता है |"
ये अंतर्नाद मेरे विचारों की अभिव्यक्ति है, जिसे मैं यहाँ आपके समक्ष रख रहा हूँ |
साहित्य के क्षेत्र में मेरा ये प्रारंभिक कदम है, अपने टिप्पणियों से मेरा मार्ग दर्शन करें |

बुधवार, 18 नवंबर 2015

रात चाँद और मैं






मेरी खिड़की से 

झांकता चाँद , 

या बूढ़ी रात के हाथों में 


पड़ा कटोरा
नील महल के 

अंधियारे आले में दीया 
या सफ़ेद रेशम का 
जगमग डोरा



चाँदी जड़ी 


खनकती रोटी

ले हाथों में 


रात है रोती

हरी दूब पर 


उसके आंसू

चाँद धरा पर 


बिखर जाएगा

जैसे मखमल पर 


पारद और मोती


~ शशि (19 नवम्बर 2013)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें