![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg9MMSgQY_40mv42IK9gj7zS0_2FrPI0maYK4xfNwzXup_vRWIxFSqWWR-ABkOwJgCYMBbOix0cXt5eLDphT0Bkgjq9-qEp47kKifwGi9O_IznmbmE_da0sDRAlaKlscp7hqnrwT5xAUE8/s320/gujri+todi1.gif)
इक तान सुना दे मनमीता जो कलुष मन के धो दे ,
बिखरा पड़ा है जीवन मेरा जो एक सूत में उसे पिरो दे
बस एक तान सुना दे मुझको जो झंकृत कर दे मन को ,
मनमीत बहा दे निश्चल प्रेम और निर्मल कर मेरे जीवन को
मेरे मन के ढीले तारों को आज नीज हाथों से तू कस दे,
छेड़ दे ऐसी राग मधुर शायद आज हम फिर से हँस दे
आज मेरी टूटती साँसों में, अपनी ही सांस अमर भर दे,
नासूर बन गए घाव जीवन के तू बस छूकर मरहम कर दे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें